पिछले कुछ सालों में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारों का ट्रेंड बढ़ा है। इसकी वजह है कि ट्रैफिक में बार-बार गियर नहीं बदलने पड़ते। वहीं कार निर्माता आमतौर पर सस्ती कारों में सीवीटी या डीएसजी की बजाय एएमटी या टॉर्क कनवर्टर यूनिट लॉन्च कर रहे हैं, क्योंकि उनकी कीमत कम होती है। वहीं होंडा समेत कई कार कंपनियां ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पैडल शिफ्टर भी लॉन्च कर रही हैं। आइए जानते हैं किन कारों में है ये फीचर...