रेनो इंडिया ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार रेनो क्विड की कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। रेनो अपनी माइक्रो एसयूवी क्विड की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। रेनो ने हाल ही में एंट्री सेगमेंट क्विड को नए सेफ्टी फीचर शामिल किए थे। रेनो क्विड की नई कीमत 1 अप्रैल से लागू होगी। फिलहाल क्विड की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2.66 लाख से 4.63 लाख रुपये के बीच है।