ये हैं देश की टॉप-5 इलेक्ट्रिक कारें, जानें Tata Nexon EV क्यों है नंबर वन
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Tue, 19 Jan 2021 11:54 AM IST
भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का बाजार बड़ा हो रहा है। पेट्रोल और डीजल की बेतहाशा बढ़ती कीमतों की वजह से लोग वैकल्पिक ईंधन वाले वाहनों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। घरेलू ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) की कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी Tata Nexon EV (टाटा नेक्सन ईवी) 2020 में बिक्री के मामले में भारत की नंबर वन इलेक्ट्रिक व्हीकल रही। कैलेंडर वर्ष के दौरान Tata Motors ने Nexon EV की 2,602 यूनिट बेचीं। ईवी की कुल बिक्री 4,137 यूनिट्स थी। जिसका मतलब है कि नेक्सन ईवी की बाजार हिस्सेदारी लगभग 63 फीसदी रही। टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार में 28 जनवरी 2020 को अपनी इलेक्ट्रिक कार नेक्सन ईवी को लॉन्च किया था। आखिर इलेक्ट्रिक कार बाजार में टाटा नेक्सन ईवी नंबर वन पर कैसे बनी हुई है। आइए डालते हैं टाटा नेक्सन ईवी की खासियतें।