इस त्योहारी सीजन स्कूटरों की जबरदस्त खरीदारी हुई है। दिवाली से पहले की बात करें तो अक्तूबर महीने में टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्कूटर्स के कुल 5,44,194 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि, अक्तूबर 2019 में 5,29,538 यूनिट्स की बिक्री हुई है। यानी पिछले साल के अक्तूबर महीने की तुलना में इस अक्तूबर 2.77 फीसदी की दर से 14,656 यूनिट्स की ज्यादा बिक्री हुई। आज हम आपको अक्तूबर महीने की 10 सबसे ज्यादा ज्यादा बिकने वाले स्कूटरों के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप खुद यह तय कर सकें कि जो स्कूटर आपको पसंद है उसे देश में कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर,