भारत में इलेक्ट्रिक कारों के इस्तेमाल को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकार से लेकर कार कंपनियां ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दे रहे हैं। ऐसे में अगर आप एक नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपकी बड़ी मदद कर सकती है। दरअसल इस साल अप्रैल 2020 से सितंबर 2020 तक के बीच कुल 1874 इलेक्ट्रिक कारों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इन छह महीनों में कौन है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-5 इलेक्ट्रिक कारें। तो डालते हैं एक नजर।