भारतीय बाजार में Hyundai i20 2020 को ग्राहकों का बंपर साथ मिल रहा है। ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) के मुताबिक इस कार को अब तक 20000 से भी ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। खास बात यह है कि इस प्रीमियम कॉम्पैक्ट हैचबैक ने यह आंकड़ा केवल 20 दिनों में हासिल किया है। कंपनी ने यह भी बताया कि इस दिवाली त्योहार के दौरान ह्यूंदै ने इसके 4000 यूनिट्स की डिलीवरी की है।