भारत में मेक इन इंडिया के तहत बने इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम अब फ्रांस के राष्ट्रपति के काफिले से जुड़ गया है। दरअसल यह स्कूटर राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों की फ्लीट के साथ चलेगा। प्यूजो ई-लुडिक्स (Peugeot e-Ludix) नाम का यह स्कूटर देश में बना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो फ्रांस के राष्ट्रपति के काफिले में शामिल हो चुका है।