ट्रैफिक नियम तोड़ने पर देना पड़ सकता है ज्यादा वाहन इंश्योरेंस प्रीमियम, जानें क्या है 'ट्रैफिक उल्लंघन प्रीमियम'
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Tue, 19 Jan 2021 05:45 PM IST
बीमा नियामक IRDAI (इरडई) के एक कार्य समूह ने मोटर बीमा प्रीमियम में स्वयं को क्षति की भरपाई, थर्ड पार्टी (तीसरे पक्ष) के नुकसान की भरपाई और अन्य तरह के बीमा प्रीमियम के साथ साथ 'यातायात उल्लंघन प्रीमियम' की शुरुआत करने की सिफारिश की है। यह प्रीमियम स्वयं और थर्ड पार्टी के नुकसान के बीमा के साथ होगा।