लंबे समय के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में चीजें कुछ बेहतर होती दिख रही हैं। मंगलवार को ऑटो बिक्री के जारी हुए आंकड़ों से यह उम्मीद जगी है कि जल्द ही ऑटोमोबाइन उद्योग पटरी पर लौट सकता है। देश की दो सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India (मारुति सुजुकी इंडिया) और Hyundai Motors (ह्यूंदै मोटर्स) की थोक बिक्री में अगस्त में सुधार देखा गया है। इनकी यात्री वाहन की घरेलू बिक्री अगस्त में क्रमश: 20.2 फीसदी और 19.9 फीसदी वृद्धि रही।
वहीं इस दौरान Mahindra and Mahindra (महिंद्रा एंड महिंद्रा) की घरेलू यात्री वाहन बिक्री भी एक फीसदी बढ़ी, जबकि Toyota Kirloskar Motor (टोयोटा किर्लोस्कर मोटर) के यात्री वाहन बिक्री में वैसे तो गिरावट रही लेकिन यह जुलाई की तुलना में सुधार की राह पर है।
कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए देश में 24 मार्च के बाद से लॉकडाउन की स्थिति थी। इसके असर से वाहन उद्योग भी अछूता नहीं रहा।