Tata Altroz के आने के बाद प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में खलबली मच गई है। इस सेगमेंट में अल्ट्रोज सभी कारों पर भारी पड़ रही है। इस सेगमेंट में अल्ट्रोज का मुकाबला Maruti Baleno, Toyota Glanza, Hyundai i20 और Honda Jazz से है। आइए जानते हैं कीमतों और माइलेज के मामले में इनमें से कौन सी कार है अव्वल है...