बजाज अगस्त में पल्सर सीएस400 लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है।, बजाज प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने शेयरधारकों के साथ एक बातचीत में यह बात कही है। बजाज ने अगले तीन वर्षों के लिए 2500 करोड़ निवेश की योजना का भी खुलासा किया है। इस दौरान कई नए मॉडल लॉन्च किए जाएंगे, पल्सर सीएस400 उनमें से पहले लॉन्च होने वाली बाइक है।