2019 के आखिरी कुछ महीनों में कारों पर जमकर डिस्काउंट दिए गए। वहीं यह दौर 2020 में भी जारी है। हालांकि कंपनियां पहले ही कीमतें बढ़ाने का एलान कर चुकी हैं। मारुति भी अपनी कारों पर 55 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। हालांकि 2019 के मुकाबले यह डिस्काउंट थोड़ा कम है, लेकिन इनका मैन्यूफैक्चरिंग साल 2019 की बजाय 2020 होगा। जानते हैं किस कार पर कितनी है छूट...