देशभर में चीनी उत्पादों के बहिष्कार के साथ ही भारत सरकार इन दिनों ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ को जमकर बढ़ावा दे रही है। हालांकि अभी तो ये शुरुआत है और लंबा सफर बाकी है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी वोकल फॉर लोकल का जोर दिखाई पड़ने लगा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री को भी इस अभियान के तहत देश में बनी कार का इस्तेमाल करना चाहिए। हालांकि गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान मोदी महिंद्रा स्कॉर्पियो SUV का इस्तेमाल करते थे, लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल की वजह से उन्हें विदेशी कंपनियों की बनाई कारों का इस्तेमाल करना पड़ता है। एनआईडी के छात्रों ने प्रधानमंत्री की 'मेक इन इंडिया' कार का स्केल मॉडल तैयार किया है।