हाल ही में ह्यूंदै ने नेक्स्ट जनरेशन प्रीमियम हैचबैक i20 लॉन्च की है। इस सेगमेंट की यह सबसे लेटेस्ट कार है। कंपनी ने इस कार में कई नए शानदार फीचर दिए हैं। i20 के बेस वैरियंट मैग्ना की एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये है। वहीं इस सेगमेंट में आने वाली कारों के बेस वैरियट की एक्स शोरूम कीमत 5.44 लाख रुपये है। हम आपको बता रहे हैं ह्यूंदै i20 समेत बाकी कारों के सबसे सस्ते बेस वैरियंट में क्या फीचर मिलते हैं...