देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै अब माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर रही है। दक्षिण कोरियाई निर्माता Hyundai भारत के लिए एक माइक्रो-SUV पर काम कर रही है, जो ह्यूंदै की लाइनअप में वेन्यू से नीचे रहेगी। इस कार को Hyundai AX कोडनाम दिया गया है। Hyundai की यह micro SUV नई सैंट्रो वाले K1 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। वहीं AX 2021 में ही लॉन्च होने वाली है।