किआ ने हाल ही में अपने सबकॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सोनेट का ग्लोबल प्रीमियर किया है। खास बात यह है कि कंपनी की यह मेड इन इंडिया एसयूवी है। कंपनी इससे पहले इसे ऑटो एक्सपो 2020 में भी शोकेस कर चुकी है। वहीं किआ सोनेट के लॉन्च होने की आहट ने बाकी कंपनियों की नींद भी उड़ गई है। कंपनियों ने इस सेगमेंट की गाड़ियों के दामों में कमी करने का एलान कर दिया है। आइए जानते हैं किआ सोनेट के उन 10 फीचर्स के बारे में, जो पड़ते हैं प्रतिद्वंदी गाड़ियों पर भारी...