Tata Altroz iTurbo iRA टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च, हिंग्लिश में बोलकर दें कमांड, मिला पावरफुल इंजन, जानें कीमत
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sat, 23 Jan 2021 01:30 PM IST
देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने अपनी बहुप्रतीक्षित प्रीमियम हैचबैक कार Altroz iTurbo (अल्ट्रोज आई टर्बो) को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही इस कार को पेश किया था लेकिन इसकी कीमत का खुलासा अब किया गया है। कंपनी ने अल्ट्रोज आई टर्बो प्रीमियम हैचबैक को टाटा की iRA (इंटेलिजेंट रियल टाइम असिस्ट) टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है। iRA तकनीक की मदद से कार चालक 27 कनेक्टेड कार फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस टेक्नोलॉजी की खास बात यह है कि इसके जरिए आप न सिर्फ हिंदी या इंग्लिश में, बल्कि हिंग्लिश में भी कार को बोलकर कमांड दे सकेंगे। टाटा मोटर्स ने नई Altroz iTurbo की आधिकारिक तौर पर प्री-बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है। अल्ट्रोज आई टर्बो कार की बुकिंग 11,000 रुपये की राशि देकर की जा सकती है। नई Altroz iTurbo को नए पावरट्रेन, अपडेटेड फीचर्स के साथ-साथ एक नई कलर थीम के साथ उतारा गया है।