Tata ने लॉन्च किया Compact SUV Tata Nexon का फेसलिफ्ट वर्जन, जानें शानदार नए फीचर्स और कीमत
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 22 Jan 2020 05:33 PM IST
भारत की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने भारतीय बाजार में बुधवार को एक साथ चार नए कार मॉडल्स लॉन्च किए हैं। Auto Expo 2020 (ऑटो एक्सपो 2020) के शुरू होने से कुछ दिनों पहले ही Tata Motors की बिल्कुल नई और प्रीमियम हैचबैक कार Altroz (अल्ट्रॉज) के अलावा कंपनी के तीन मौजूदा मॉडल्स Nexon (नेक्सॉन), Tiago (टियागो) & Tigor (टिगोर) के फेसलिफ्ट मॉडल्स को भी लॉन्च किया। ग्राहकों को बहुत दिनों से इन तीन फेसलिफ्ट मॉडल्स का इंतजार है। कंपनी इन सभी गाड़ियों की बुकिंग काफी पहले शुरू कर चुकी है। Tata के इन सभी मॉडल्स में BS6 इंजन होगा। बात करते हैं Tata Nexon Facelift की। Tata Nexon (टाटा नेक्सन) Compact SUV (कॉम्पैक्ट एसयूवी) Facelift मॉडल के फ्रंट को रिडिजाइन करने के साथ इसमें कुछ फीचर्स जोड़े गए हैं।