भारतीय कार बाजार में टोयोटा अपनी नई प्रीमियम हैचबैक कार Glanza को लांच करने जा रही है। दिल्ली में एक इवेंट के दौरान कंपनी इसकी कीमत का खुलासा करेगी। नई Glanza मारुति सुजुकी बलेनो का एक रिबैज है। यह भारत में सिर्फ दो उच्च ट्रिम्स में बेचीं जाएगी। सोशल मीडिया पर इसकी कई तस्वीरें भी लीक हो चुकी हैं। हालांकि, यह बिलकुल मारुति सुजुकी बलेनो जैसी ही है लेकिन थोड़ा अलग दिखाने के लिए इसमें कुछ छोटे-मोटे बदलाव भी मिलेंगे। इसकी फ्रंट ग्रिल में क्रोम का इस्तेमाल किया गया है।