हर किसी की ये चाहत होती है कि वो काफी दिनों तक जवान ही रहें। बूढ़ा होना किसी को भी अच्छा नहीं लगता है। इसी बीच चीन के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी जीन थैरेपी का ईजाद की है, जिसकी वजह से वो बुढ़ापे को काफी समय तक रोका जा सकता है। यानी इस थैरेपी से आपकी जिंदगी थोड़ी लंबी हो जाएगी और आप जवान नजर आएंगे। वैज्ञानिकों ने इस थैरेपी को चुहों पर इस्तेमाल कर उनकी जिंदगी 25 फीसदी बढ़ा दी। तो आइए जानते हैं इस थैरेपी के बारे में विस्तार से...