सड़क पर चलते हुए आपने उसपर बनी लाइनों पर जरूर ध्यान दिया होगा। ये लाइनें पीली या सफेद रंग की होती हैं। कभी-कभी तो ये एक सीध में होती हैं और कभी-कभी टुकड़ों में होती हैं। आप सोच रहे होंगे कि ये लाइनें सड़क को दो हिस्सों में बांटने के लिए होती हैं, तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं। लेकिन यह सिर्फ सड़क को दो हिस्सों में बांटने के लिए ही नहीं होता, बल्कि इसके और भी मायने होते हैं, जिसे जानकर आप भी कहेंगे कि ये तो हम जानते ही नहीं थे।