सांपों को देखते ही अक्सर लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है। आपने भी अपनी जिंदगी में कई सांप देखे होंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनियाभर में सांपों की 2500-3000 के करीब प्रजातियां पाई जाती हैं। हालांकि इनमें से कुछ ही सांप जहरीले होते हैं और कुछ तो ऐसे भी होते हैं जो पलभर में किसी को भी मौत की नींद सुला सकते हैं। दरअसल, सांप के मुंह में विष की थैली होती है, जिससे जुडे़ दांत तेज और खोखले होते हैं। ऐसे में वो जब भी किसी को काटते हैं तो उनका विष उस व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर जाता है। क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि सांपों की जीभ आगे से दो हिस्सों में क्यों बंटी हुई होती है? इसके पीछे एक पौराणिक कहानी बताई जाती है, जो हैरान कर देती है।