इटली में स्थित लीनिंग टावर ऑफ पीसा वास्तुशिल्प का एक अद्भुत नमूना है। यह इमारत अपने नींव से चार डिग्री झुकी है। करीब 184 फीट ऊंची पीसा की मीनार झुकने के वजह से दुनियाभर में मशहूर है। इतना ही नहीं साल 1280 से लेकर अबतक 4 शक्तिशाली भूकंप के झटके सहने के बाद भी यह मीनार मजबूती से खड़ी है। तो आइए जानते हैं इस मीनार पर भूकंप से कोई नुकसान कैसे नहीं पहुंचा?