भारतीय मूल की कमला हैरिस कुछ ही दिनों में अमेरिका की नई उप-राष्ट्रपति बन जाएंगी। अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब कोई महिला राजनैतिक तौर पर इतनी ऊंचाई पर पहुंच पाई है। हालांकि, इसको लेकर पहले भी सवाल होते रहे हैं कि सुपर पावर देश में आखिर कोई महिला राष्ट्रपति क्यों नहीं चुनी गई? आपको बता दें कि अमेरिका में इसके पीछे एक खास तरह का मनोविज्ञान काम करता है।