चोरी, डकैती समेत अन्य अपराधों के लिए सजा देने के लिए दोषियों को जेल में रखा जाता है। लेकिन जेल का नाम लेते ही मन में कई तरह के सवाल पैदा होने लगते हैं। कैदियों को खाने-पीने से लेकर वहां रहने की व्यवस्था समेत कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। एक ओर दुनियाभर के तमाम देशों में पराध बढ़े हैं, तो वहीं नीदरलैंड एक ऐसा देश बन गया है, जहां की जेलें बंद होने की कगार पर हैं। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह....