आधार कार्ड प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आधार कार्ड केवल एक दस्तावेज ही नहीं है, बल्कि पहचान पत्र है। किसी भी वित्तीय लेनदेन और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार बेहद जरूरी है। लेकिन कई बार हम अपना आधार कार्ड घर पर ही भूल जाते हैं या कार्ड गुम हो जाने के डर से हमेशा उसे अपने साथ नहीं रखते। ऐसे में आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) लोगों को एक खास सुविधा देती है। आइए जानते हैं इसके बारे में।