दीपावली रोशनी के साथ नए संकल्पों और नई शुरुआत का त्योहार भी माना जाता है। महामारी के दौर में सबसे बड़ी समस्या आर्थिक मोर्चे पर आई है। अगर आपको भी इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो इस दीवाली आठ संकल्पों के साथ नई शुरुआत कर सकते हैं। इसका मजबूती से पालन किया जाए तो भविष्य में कभी वित्तीय संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। सबसे जरूरी है कि आपकी बचत मासिक कमाई का कम-से-कम 20 फीसदी हो।
खर्च से पहले जरूरत और चाहत का फर्क समझें
महामारी के दौरान मांग कम होने की वजह से लोगों के खर्चों में कमी आई है। इसका असर बचत पर पड़ा है। इस संकट के बाद भी आप चाहें तो अपने खर्चों को नियंत्रित रख सकते है। इसके लिए जरूरी है कि आप मासिक बजट बनाएं और उसके अनुसार खर्च करें। किसी वस्तु की जरूरत एवं चाहत के अंतर को समझें और फिर खर्च करें।
खर्च से पहले जरूरत और चाहत का फर्क समझें
महामारी के दौरान मांग कम होने की वजह से लोगों के खर्चों में कमी आई है। इसका असर बचत पर पड़ा है। इस संकट के बाद भी आप चाहें तो अपने खर्चों को नियंत्रित रख सकते है। इसके लिए जरूरी है कि आप मासिक बजट बनाएं और उसके अनुसार खर्च करें। किसी वस्तु की जरूरत एवं चाहत के अंतर को समझें और फिर खर्च करें।