पंजाब में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसानों ने गुरुवार को धरना खत्म कर दिया। इस दौरान उन्होंने प्रशासन और पंजाब सरकार से वार्ता के दौरान ट्रैक पर सिर्फ मालगाड़ियों के संचालन की हामी भरी है। ट्रैक पर मेल व एक्सप्रेस सहित दूसरी किसी प्रकार की यात्री गाड़ियों का संचालन नहीं किया जाएगा।