सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी ने महिलाओं के सम्मान में कहा था कि ‘सो क्यों मंदा आखिए, जित जम्मे राजान...’ यानी उन्हें क्यों कम आंके जिन्होंने राजाओं को जन्म दिया। बाबा नानक के यह शब्द पंजाब के सुल्तानपुर लोधी में पूरी तरह से सार्थक दिखते हैं। सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व के बेहतर प्रबंधन का जिम्मा जिले की तीन महिला अधिकारियों के कंधों पर रहा।