पंजाब के लुधियाना स्थित मयूर विहार इलाके में एक घर में चार लोगों की लाशें मिलने से सनसनी फैल गई। हालांकि कुछ ही देर में पूरे मामले का खुलासा भी हो गया। एक बिल्डर ने अपनी पत्नी, बेटे, बहू और 13 वर्ष के पोते को कुल्हाड़ी से काट मौत के घाट उतारा। मौत से कुछ समय पहले बच्चे ने मामा को फोन कर इस खौफनाक वारदात के बारे में बताया। मामा से हुई बच्चे की आखिरी फोन कॉल आपको को भी रुला देगी।