इस बार दीपावली पर स्वदेशी दीपों और मूर्तियों का उपयोग होगा। चंडीगढ़ का गौरी शंकर सेवादल इसे और भी खास बनाने में जुटा है। सेवादल सेक्टर- 45 स्थित गौशाला में गोबर से पचास हजार दीये तैयार करवा रहा है। इसके अलावा गोबर से लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्तियां भी बनाई जा रही हैं। सबसे खास बात यह है कि इन दीयों से पर्यावरण संरक्षण भी होगा।