कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन में शामिल पंजाब की एक वृद्धा को लेकर की गई कंगना रणौत की टिप्पणी अब उन पर भारी पड़ रही है। इस मामले में बुजुर्ग दादी ने अभिनेत्री कंगना रणौत पर जमकर पलटवार किया। सोशल मीडिया में दादी की तस्वीर काफी वायरल हो रही है और उन्हें शाहीन बाग से जोड़ते हुए कंगना ने ट्वीट किया था। हालांकि बाद में कंगना ने वह ट्वीट डिलीट भी कर दिया। पूरे विवाद में पढ़ते हैं दादी का जवाब...