तीन नए कानून बनाने के खिलाफ किसान सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पंजाब से प्रदर्शन करते हुए दिल्ली की तरफ जा रहे किसानों की जुबान पर एक ही बात थी कि जब वे शांतिपूर्वक अपनी मांगों को उठा रहे तो ऐसे में सरकार जबरन बल प्रयोग कर उन्हें उकसाने का प्रयास किसलिए कर रही है। वे मांगों को पूरा करवाने के लिए अपने सीने पर गोली तक खाने को तैयार हैं। वह अपनी जायज मांगों के लिए लड़ रहे हैं। ऐसे में सरकार उनके रास्ते में अपरोध लगा कर गलत कर रही है। अन्नदाता अपने हक की लड़ाई लड़ेगा और जीतकर ही लौटेगा।