अनपढ़ लोगों का आधार कार्ड हासिल कर जाली बैंक खाते खुलवा लगभग 30 लाख रुपये ठगी कर रहे गिरोह का भंडाफोड़ पंजाब की लुधियाना पुलिस ने किया है। पुलिस ने गिरोह में शामिल सात शातिरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बेहद ही शातिर अंदाज में वारदात को अंजाम देते थे। यह खबर पढ़कर आप भी अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड को बेहद सुरक्षित रखेंगे। अगर थोड़ी सी भी लापरवाही की तो बड़ा नुकसान हो सकता है।