ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में हार के बावजूद तीन मैचों की श्रृंखला अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में अहम भूमिका स्टीव स्मिथ ने निभाई। स्मिथ ने शुरू के दो वनडे में 105 और 104 रन की शतकीय पारियां खेली तो वहीं आखिरी मैच में सात रन ही बना पाए। उन्होंने तीन मैचों में 216 रन बनाए जिसकी वजह से उन्हें मैन ऑफ दी सीरीज के लिए चुना गया।