टीम इंडिया ने आखिरकार लगातार छह मैचों की हार के बाद जीत का स्वाद चख लिया। कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम ने जीत के साथ एकदिवसीय श्रृंखला को खत्म किया। चार बदलावों के साथ उतरी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ी और लगातार दूसरी सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बच गई। भारतीय टीम की इस जीत में गेंदबाजों का बोलबाला रहा, ऐसे में आइए जानते हैं कौन रहे टीम इंडिया की जीत के पांच हीरो।