शुक्रवार को जब भारतीय टीम सिडनी वन-डे से ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत करने उतरेगी तो उसके सामने सबसे बड़ा संकट टीम संयोजन का होगा। आईपीएल में चोटिल हुए रोहित शर्मा सीमित ओवर्स में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। आठ खिलाड़ियों का स्थान लगभग पक्का है, लेकिन तीन स्थान पर असमंजस बरकरार है।