ब्रिस्बेन के टेस्ट के आखिरी दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। ब्रिस्बेन में भारत की यह ऐतिहासिक जीत है। ब्रिस्बेन के गाबा में मेजबान टीम 33 साल से नहीं हारी थी, मगर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का अंत कर दिया। ऐसे में आइए जानते हैं टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत में कौन से वो छह खिलाड़ी रहे मैच के हीरो?