टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मुकाबले से सीरीज की शुरुआत करेगी। पहला मुकाबला 15 सितंबर को धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा। विंडीज को उसके घर में धूल चटा के आई टीम इंडिया के हौसले सातवें आसमान पर हैं। दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ भारतीय टीम अभी तक एक भी टी-20 मुकाबला अपनी जमीन पर नहीं जीत पाई है।
धर्मशाला के मैदान पर रविवार को जब विराट सेना दक्षिण अफ्रीकी टीम से भिड़ेगी, तो वो इस इतिहास को जरूर बदलना चाहेगी। इसके लिए विराट कोहली को एक बेहतरीन टीम कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरना होगा। आइए जानते हैं कल के मैच में कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI