आईपीएल 2020 की प्लेऑफ में पहुंचने की दौड़ अब रोमांचक होते जा रही है। यूएई में चल रहे टी-20 लीग के 13वें सीजन के 50वें मुकाबले के परिणाम ने अंक तालिका को और दिलचस्प बना दिया। अबू धाबी में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को एकतरफा मुकाबले में हराकर प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी भी ठोक दी। पंजाब के खिलाफ इस जीत में राजस्थान के इन पांच खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई।