कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से कई महीनों से बंद पड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट एक बार फिर से शुरू होने लगे हैं। नए सुरक्षा उपायों और आईसीसी के नए नियमों के साथ अब टीमें एक बार फिर से मुकाबले के लिए तैयार हो गई हैं। यही कारण है कि 27 नवंबर यानी शुक्रवार से छह टीमों के बीच जोरदार मुकाबले देखने को मिलेंगे। इन छह टीमों में भारतीय टीम भी शामिल है जो करीब आठ महीने बाद मैदान पर लौटेगी।