भारतीय क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों की भरमार है। आए दिन और नए नए युवा खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए दिन रात एक किए रहते हैं। इन युवा खिलाड़ियों को तराशने में कोच और कप्तान दोनों का बहुत बड़ा योगदान होता है। मौजूदा समय में टीम इंडिया में कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं, जो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इन्हीं में तीन ऐसे युवा खिलाड़ी हैं, जो आगे चलकर भारतीय टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इन तीन खिलाड़ियों पर...