साइकिल की सवारी कोरोना काल में कई लोगों की खास बन गई है। देहरादून में आयकर विभाग के टीडीएस विंग के प्रमुख लियाकत अली भी इसकी मिसाल हैं। रोज वह 30-35 किलोमीटर साइकिल चलाते हैं। अब तक वे 200 से 1500 किलोमीटर तक साइकिल एक बार में चला चुके हैं। अन्य लोगों को भी वह इसके लिए प्रेरित करते हैं।