अक्सर दिल टूटने पर लोग नदी किनारे या हरे-भरे एकांत स्थान पर समय बिताकर अपना गम भुलाने की कोशिश करते हैं, लेकिन देहरादून के युवा यह मुश्किल भरा समय चाय के अड्डे पर बिताना पसंद कर रहे हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि यहां टूटे दिल वालों के लिए दो भाइयों ने एक कैफे खोला है। इसका नाम भी उन्होंने ‘दिल टूटा आशिक चायवाला’ रखा है।