एक तरफ जहां दशहरे के दिन लोग हर्ष और उल्लास के साथ त्योहार मनाते हैं वहीं, उत्तराखंड के इस गांव में लोग रावण दहन की जगह युद्ध करते हैं। इस साल भी यह परंपरा निभाई गई। लेकिन कोरोना के कारण इसकी रंगत फीकी नजर आई। उद्पाल्टा और कुरोली गांव में मनाए जाने वाले पाइंता पर्व(गागली युद्ध) के दौरान बाहरी लोगों के प्रवेश को निषेध किया गया था। दोनों गांव के लोगों ने आपस में गागली (अरबी) के डंडों से युद्ध कर पारंपरिक रस्मों का निवृहन किया।