उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू होते ही बीआरओ ने सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मुनस्यारी-मिलम सड़क का निर्माण कार्य रोक दिया है। सड़क निर्माण कार्य में लगे 200 से अधिक मजदूर निचले इलाकों को लौट चुके हैं। इधर, मिलम और पांछू में बर्फबारी के बाद नलों में पानी जम गया है। यहां तापमान अधिकतम एक डिग्री और न्यूनतम माइनस 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।