सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा स्नान है। कोविड-19 के खतरे को देखते हुए हरिद्वार प्रशासन ने हरकी पैड़ी समेत अन्य घाटों में स्नान पर रोक लगाई है। घाटों पर बैरिकेडिंग और पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। कार्तिक पूर्णिमा पर उत्तर भारत से हर साल लाखों की तादात में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचते हैं। दिल्ली, एनसीआर, यूपी और उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के केस बढ़े हैं। इसको देखते हुए इस बार कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर रोक लगाई गई है।