साबिर पाक के 752वें सालाना उर्स के मौके पर अकीदतमंदों ने बृहस्पतिवार को पिरान कलियर में हजरत गौस पाक रहमतुल्लाह अलैहि की छोटी रोशनी मनाई गई। इस दौरान पूरी दरगाह को रोशन किया गया। जायरीनों ने बड़ी संख्या में साबिर पाक की दरगाह में चादर पेश कर अपनी मन्नतें मांगी।