पश्चिमी विक्षोभ के हिमालय से टकराने की संभावनाओं के चलते शनिवार से मौसम करवट ले सकता है। इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने पर्वतीय जिलों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। इससे देहरादून समेत अन्य इलाकों में ठिठुरन बढ़ेगी। शुक्रवार को देहरादून में देर सुबह तक कोहरे की धुंध छाई रही। इससे यातायात पर खासा असर पड़ा। लोग वाहनों की लाइट जलाकर चलते नजर आए। करीब पौने दस बजे के बाद हल्की धूप निकली। वहीं, गुरुवार की सुबह भी देहरादून में कोहरे की धुंध छाई रही।