पहाड़ों में हो रही बर्फबारी की वजह से राजधानी में इन दिनों सुबह शाम ठंड अपना असर दिखा रही है। यही वजह है कि दोपहर में धूप की राहत के बाद सुबह शाम के समय ठंड की ठिठुरन से लोग ठिठुर रहे हैं। हालांकि, फिलहाल न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर दर्ज किया जा रहा है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने की वजह से अब धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान में कमी आएगी।